मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सोमवार से फ्रांस और अमरीका की यात्रा पर जाएंगे। उनकी यह यात्रा आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस, रक्षा व्यापार और सामरिक भागीदारी पर विशेष रूप से केन्द्रित होगी। श्री मोदी पेरिस में फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैंक्रा के साथ ए.आई. एक्शन शिखर बैठक की सह-अध्यक्षता करेंगे। इस बैठक में नैतिक ए.आई. प्रशासन और वैश्विक विनियामक ढांचे पर विशेष चर्चा होगी।
बातचीत के एजेंडे में रक्षा सहयोग और आर्थिक संबंध प्रमुख रूप से शामिल हैं। प्रधानमंत्री मारशैले भी जाएंगे, जहां वे मजा़रगस वार सिमटरी में प्रथम विश्व युद्ध में मारे गए भारतीय सैनिकों को श्रद्धांजलि देंगे। वे राजनयिक संबंधों को मजबूत करने के लिए नए भारतीय वाणिज्य दूतावास का उद्घाटन भी करेंगे।
प्रधानमंत्री श्री मोदी फ्रांस से वाशिंगटन के लिए रवाना होंगे, जहां वे अमरीका के राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रम्प से मुलाकात करेंगे । श्री ट्रम्प के दूसरी बार अमरीका का राष्ट्रपति बनने के बाद श्री मोदी की उनके साथ यह पहली बैठक होगी।
हमारे संवाददाता ने बताया है कि दोनों नेताओं की द्विपक्षीय बातचीत में व्यापार, रक्षा सहयोग और आव्रजन मुद्दे शामिल होंगे।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें
News & Image Source: newsonair.gov.in