प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कल नई दिल्ली में नारी शक्ति पुरस्कार विजेताओं से बातचीत की। श्री मोदी ने पुरस्कार विजेताओं के उत्कृष्ट कार्यों की प्रशंसा की। प्रधानमंत्री ने कहा कि ये पुरस्कार विजेता समाज और देश के लिए योगदान कर रहे हैं और उनके कार्यों में नवोन्मेष नजर आता है। श्री मोदी ने कहा कि महिलाओं से कोई भी क्षेत्र अछूता नहीं है और देश को उनपर गर्व है। उन्होंने कहा कि सरकार महिलाओं की क्षमता को मान्यता देने के प्रयासों के लिए प्रतिबद्ध है। प्रधानमंत्री ने कहा कि पारिवारिक स्तर पर भी महिलाओं को निर्णय लेने वालों में शामिल करना महत्वपूर्ण है।
श्री मोदी ने आजादी का अमृत महोत्सव के दौरान ‘सबका प्रयास’ पर सरकार के बल देने का उल्लेख किया। उन्होंने यह भी कहा कि वोकल फॉर लोकल यानी स्थानीय उत्पादों को प्राथमिकता देने जैसे सरकार के प्रयासों की सफलता महिलाओं के योगदान पर निर्भर है। पुरस्कार विजेताओं ने देश के शीर्ष नेतृत्व द्वारा उन्हें सुने जाने का मंच प्रदान करने के लिए प्रधानमंत्री का आभार व्यक्त किया।
भारतीय मर्चेंट नेवी में पहली महिला कप्तान राधिका मेनन ने कहा कि जब वह किसी भी देश में जाती हैं, और लोग उन्हें बताते हैं कि भारत के पास एक मजबूत नेतृत्व है तो उन्हें इसपर गर्व होता है।
courtesy newsonair