प्रधानमंत्री ने काबुल में गुरुद्वारे में हुए आतंकी हमले पर दुख व्यक्त किया

0
201
PM Modi will reach Gujarat today on 2 day visit
PM Modi will reach Gujarat today on 2 day visit Image Source : newsonair.gov.in

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने काबुल में कर्त-ए-परवान गुरुद्वारे में कायराना आतंकी हमले पर दुख व्यक्त किया है। श्री मोदी ने एक ट्वीट में इस निर्मम हमले की निंदा की और श्रद्धालुओं की सुरक्षा तथा उनके अच्‍छे स्वास्थ्य की कामना की है । अफगानिस्तान में काबुल के कर्त-ए परवान क्षेत्र में सिख गुरुद्वारे में हुए विस्फोट के हमलावरों को मार गिराया गया है। अफगानिस्तान के गृहमंत्रालय के प्रवक्ता अब्दुल नफी ताकोर ने कल रात इसकी पुष्टि की। कल सुबह गुरुद्वारे में कई विस्फोट हुए जिसमें एक सिख समेत दो लोगों की मौत हुई और सात घायल हुए। अफगानिस्तान के सुरक्षाकर्मियों ने विस्फोटक से लदे वाहन को गुरुद्वारे तक नहीं पहुंचने देने से एक बड़े हादसे को रोक दिया गया। मंत्रालय के प्रवक्ता ने पुष्टि की है कि गोली-बारी में एक सिख और एक सैनिक की मौत हुई। हमलावर का सम्बन्ध आई एस आई एस खुरसान से था। उसने गुरुद्वारे पर हमला किया था। समाचार एजेंसी पाझवोक ने खबर दी है कि तालिबान बलों ने तीन हमलावरों को मार गिराया । अफगानिस्तान में कल की घटना में अल्पसंख्यक समुदाय के पूजा स्थल पर हमला किया गया। संयुक्त राष्ट्र मिशन ने आतंकी हमले की कड़ी निंदा की है। अफगानिस्तान में संयुक्त राष्ट्र सहायता मिशन ने ट्विटर पर सिखों, हजारा और सूफियों समेत सभी अल्पसंख्यकों की सुरक्षा की मांग की है।

 

courtesy newsonair

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here