प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा है कि बर्मिंघम राष्ट्रमंडल खेलों में भारत के भारोत्तोलन दल ने अभूतपूर्व प्रदर्शन किया है। प्रधानमंत्री ने कांस्य पदक जीतने पर हरजिंदर कौर को बधाई दी। उन्होंने उनके स्वर्णिम भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं । केंद्रीय खेल और युवा मामले तथा सूचना और प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने भारोत्तोलक हरजिंदर कौर को राष्ट्रमंडल खेलों में कांस्य पदक जीतने पर बधाई दी है। एक ट्वीट में श्री ठाकुर ने कहा कि हरजिंदर कौर का पंजाब के एक गाँव से अंतर्राष्ट्रीय मंच तक का सफर कई युवाओं को अपने सपने पूरे करने के लिए प्रेरित करेगा ।
courtesy newsonair