पीएम मोदी ने हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर जिले में एम्‍स का उद्घाटन किया

0
246

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हिमाचल प्रदेश में बिलासपुर जिले के कोठीपुरा में अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान का उद्घाटन किया है। लगभग दो सौ 47 एकड़ क्षेत्र में फैला यह एक हजार चार सौ 71 करोड़ रुपये का सात सौ 50 बिस्तरों वाला प्रमुख चिकित्सा संस्थान होगा जिसके माध्‍यम से क्षेत्र के लोगों को सुपर स्पेशियलिटी चिकित्सा उपचार उपलब्‍ध होगा। पीएम मोदी ने बिलासपुर के बांदला में एक सौ 40 करोड़ के सरकारी हाइड्रो इंजीनियरिंग कॉलेज का भी उद्घाटन किया। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भारत माला परियोजना के तहत एक हजार छह सौ 92 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाली नालागढ़ और पिंजौर-नालागढ़ चार-लेन की सड़क परियोजना में स्थापित किए जाने वाले तीन सौ 50 करोड़ के चिकित्सा उपकरण पार्क की आधारशिला भी रखी। बिलासपुर नगर के लुहनू मैदान में जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि हिमाचल प्रदेश अवसरों की भूमि है। उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश में चिकित्सा पर्यटन की अपार संभावनाएं हैं और राज्य देश के लिए स्वास्थ्य और पर्यटन का केंद्र बनेगा।

पीएम मोदी ने कहा कि केंद्र और राज्य में भाजपा की डबल इंजन की सरकार ने हिमाचल प्रदेश का विकास सुनिश्चित किया है। उन्होंने कहा कि प्रदेश का विकास उन लोगों के योगदान से संभव हो सका है जिन्होंने योग्‍य नेताओं को चुनकर आगे भेजा, इसलिए विकास में कोई रुकावट नहीं आई। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी कुल्लू के ढालपुर मैदान में कुल्लू दशहरा समारोह में भी शामिल हुए। पीएम मोदी लाखों अन्य भक्तों के साथ पैदल चल कर भगवान रघुनाथ के मंदिर तक गये । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने इस अवसर पर उपस्थित सभी लोगों का हाथ जोड़कर अभिनन्‍दन किया और ऐतिहासिक कुल्लू दशहरा समारोह में देवताओं की भव्य शोभा यात्रा के साक्षी बने। यह पहली बार था जब भारत के प्रधानमंत्री ने कुल्लू दशहरा समारोह में भाग लिया।

News & Image Source :  newsonair.gov.in

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here