मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज नई दिल्ली में भारत मंडपम में उभरते विज्ञान और प्रौद्योगिकी नवाचार सम्मेलन 2025 का उद्घाटन करेंगे। वे सम्मेलन को संबोधित भी करेंगे। प्रधानमंत्री मोदी देश में अनुसंधान और विकास तंत्र को बढावा देने के लिए एक लाख करोड़ रूपये की अनुसंधान, विकास और नवाचार योजना निधि का शुभारंभ करेंगे। इस योजना का उद्देशय देश में निजी क्षेत्र से संचालित अनुसंधान और विकास तंत्र को मजबूती देना है।
तीन दिन के इस सम्मेलन में नोबल पुरस्कार विजेता, प्रमुख वैज्ञानिक, नवाचारी और नीति निर्माताओं सहित शिक्षा जगत, अनुसंधान संस्थान, उद्योग और सरकार के तीन हजार से अधिक प्रतिभागी शामिल होंगे। सम्मेलन के दौरान उन्नत सामग्री और विनिर्माण, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, जैव-विनिर्माण, समुद्री अर्थव्यवस्था, डिजिटल संचार, इलेक्ट्रॉनिक्स और सेमीकण्डक्टर विनिर्माण, नई कृषि प्रौद्योगिकी, ऊर्जा, पर्यावरण और जलवायु, स्वास्थ्य और चिकित्सा प्रौद्योगिकी, क्वांटम विज्ञान और प्रौद्योगिकी तथा अंतरिक्ष प्रौद्योगिकी जैसे प्रमुख विषयों पर विचार विमर्श होगा। यह सम्मेलन विज्ञान वार्ता, परिचर्चा और विभिन्न प्रस्तुतियों के माध्यम से अनुसंधानकर्ताओं, उद्योगों और युवा नवाचारियों को परस्पर सहयोग के लिए मंच उपलब्ध करायेगा।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें
News & Image Source: newsonair.gov.in



