मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज छत्तीसगढ़ में विधानसभा के नए भवन का उद्घाटन किया और इसके परिसर में स्थापित पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी की प्रतिमा का अनावरण किया। आयोजन को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि आज समग्र राष्ट्र विकास के साथ-साथ अपने विरासत के संरक्षण में लगा है। उन्होंने कहा कि केन्द्र सरकार के प्रत्येक निर्णय और नीति में यह मूल भावना प्रतिबिम्बित होती है। प्रधानमंत्री ने कहा छत्तीसगढ़ विधानसभा के नए भवन में भी यह दृष्टिकोण स्पष्ट देखा जा सकता है। यह भवन राज्य के सांस्कृतिक विरासत का दर्पण है। श्री मोदी ने कहा कि विधानसभा का नया भवन लोकतंत्र का सुदृढ़ स्तम्भ है और यहां लिए गए निर्णय आने वाले दशकों के लिए छत्तीसगढ़ का भविष्य सुनिश्चित करेंगे।
छत्तीसगढ़ के एक दिन के दौरे में प्रधानमंत्री ने नवा रायपुर में ब्रह्मकुमारी शांति शिखर का उद्घाटन किया। यह आधात्मिक शिक्षण, शांति और ध्यान के लिये समर्पित विशेष आधुनिक केन्द्र है। इस अवसर पर प्रधानमंत्री ने कहा कि राष्ट्र का प्रगति उसके राज्यों के विकास से जुड़ी है और सरकार इस मंत्र से निदेर्शित होकर भारत को विकसित राष्ट्र बनाने के लिए प्रतिबद्ध हैं। श्री मोदी ने कहा कि इस प्रयास में ब्रह्म कुमारी जैसे संगठनों की महत्वपूर्ण भूमिका है। यह संस्थान अल्प संवाद और अधिक सेवा में विश्वास रखता है। उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि यह केन्द्र आने वाले समय में विश्व शांति की दिशा में सार्थक प्रयासों का प्रमुख माध्यम बनेगा।
इससे पहले प्रधानमंत्री ने नवा रायपुर में श्री सत्य साई संजीवनी अस्पताल का दौरा किया और लगभग ढाई हजार बच्चों के साथ दिल की बात कार्यक्रम में बातचीत की। इन बच्चों का इस अस्पताल में ह्दय रोग का सफल निःशुल्क उपचार हुआ है। इस अवसर पर प्रधानमंत्री ने उपचार के लाभार्थियों को जीवन का उपहार प्रमाण-पत्र दिया।
श्री मोदी नवा रायपुर में शहीद वीर नारायण सिंह स्मारक और जनजातीय स्वतंत्रता संग्रहालय का भी उद्घाटन करेंगें। यह संग्रहालय छत्तीसगढ़ के जनजातीय समुदाय की देशभक्ति, साहस और बलिदान की विरासत संरक्षित करता है।
श्री मोदी राज्य की स्थापना के 25 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में राजधानी रायपुर में आयोजित रजत जयंती समारोह में भी शामिल होंगे। इस अवसर पर वे 14 हजार करोड़ रूपये से अधिक की विकास परियोजनाओं का शुभारंभ और शिलान्यास करेंगे। ये परियोजनाएं सड़क, उद्योग, स्वास्थ्य, देखभाल और ऊर्जा सहित अनेक क्षेत्रों की हैं।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें
News & Image Source: newsonair.gov.in