आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चेस ओलंपियाड की टार्च लॉंच की। केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने ट्वीट कर बताया कि “प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदीजी की प्रेरणा से उनके नेतृत्व में आज देश ChessOlympiadTorchRelay के सफल आयोजन का साक्षी बना। 40 दिनों में यह मशाल देश के 75 शहरों में जाएगी। 188 देश भारत में जन्मे शतरंज के खेल के इस महाकुम्भ में हिस्सा ले रहे हैं।”
पीएम मोदी ने ग्रैंडमास्टर हम्पी के साथ शतरंज की बाजी भी खेली।
News & Image source : Twitter @ianuragthakur