मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार,प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों के साथ यूक्रेन में संघर्ष तत्काल समाप्त करने के प्रयासों सहित अंतरराष्ट्रीय और क्षेत्रीय मुद्दों पर विचार विमर्श किया। श्री मोदी ने भारत की तरफ से संघर्ष के शांतिपूर्ण समाधान और शांति तथा स्थिरता की तत्काल बहाली के लिए फिर समर्थन व्यक्त किया। दोनों नेताओं ने टेलीफोन पर हुई बातचीत में विभिन्न क्षेत्रों में द्विपक्षीय सहयोग में हुई प्रगति का मूल्यांकन किया और उनकी समीक्षा की।
मीडिया से प्राप्त जानकारी के अनुसार,प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि भारत-फ्रांस की रणनीतिक साझेदारी वैश्विक शांति और स्थिरता को बढावा देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती रहेगी। प्रधानमंत्री मोदी ने अगले वर्ष फरवरी महीने में भारत में होने वाले आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस इंपैक्ट शिखर सम्मेलन के लिए निमंत्रण स्वीकार करने के लिए राष्ट्रपति मैक्रों को धन्यवाद दिया और भारत में उनका स्वागत करने की उत्सुकता व्यक्त की। प्रधानमंत्री मोदी ने यूरोपीय परिषद के अध्यक्ष एंटोनियो कोस्टा और यूरोपीय आयोग की अध्यक्ष उर्सुला वॉन डेर लेयेन के साथ हाल ही में बातचीत की थी। उन्होंने भारत-यूरोपीय संघ मुक्त व्यापार समझौता के तत्काल सम्पन्न करने और भारत-मध्य पूर्व-यूरोप आर्थिक गलियारे के कार्यान्वयन के प्रति साझा वचनबद्धता दोहराई। उन्होंने भारत तथा यूरोपीय संघ के बीच रणनीतिक साझेदारी की स्थिरता और नियम आधारित व्यवस्था को बढावा देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने के प्रति सहमति जताई।
Image source: social media
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें