प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार को योग दिवस पर कर्नाटक में मैसूरू पेलेस से अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस समारोहों का नेतृत्व करेंगे। केंद्रीय आयुष मंत्री डॉक्टर सर्बानन्द सोनोवाल ने कहा है कि इस वर्ष के अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस का विषय है मानवता के लिए योग। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आकाशवाणी से मन की बात कार्यक्रम में इसकी घोषणा की थी। श्री सोनोवाल ने कहा है कि यह विषय विश्व के सामने भू-राजनीतिक असमंजस की स्थिति से संबंधित है। उन्होंने बताया कि इस आयोजन में कर्नाटक के मुख्यमंत्री बासवराज बोम्मई भी भाग लेंगे। इसमें लगभग 15 हजार लोग योगाभ्यास करेंगे। श्री सोनोवाल ने आशा व्यक्त की कि दुनियाभर में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस समारोहों में लगभग 25 करोड़ लोग भाग लेंगे। यह दिवस 192 देशों में मनाया जाता है। वैश्विक आरोग्यता के लिए यह दुनिया का सबसे बड़ा आयोजन है।
courtesy newsonair