प्रयागराज: इवि का 136वां दीक्षा समारोह आज, 8 मेधावियों को मिलेगा पदक

0
26
प्रयागराज: इवि का 136वां दीक्षा समारोह आज, 8 मेधावियों को मिलेगा पदक

मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, इलाहाबाद केंद्रीय विश्वविद्यालय का 136वां दीक्षा समारोह आज सीनेट हाल में आयोजित होगा। मुख्य अतिथि मुख्य मंत्री योगी आदित्यनाथ मंच पर आठ पाठ्यक्रमों के ओवरआल टापर को स्वर्ण पदक प्रदान करेंगे, वहीं अन्य 136 मेधावियों को परीक्षा अनुभाग पदक प्रदान करेगा। हिंदी विभाग की मेधावी छात्रा आंचल त्रिपाठी को छह पदक प्रदान किए जाएंगे। इकानामिक्स के हर्ष वर्धन बाजपेई को चार पदक (तीन गोल्ड और एक सिल्वर) मिलेगा। बीकाम टापर शुभम कुमार यादव को तीन पदक प्रदान किए जाएंगे। दीक्षा समारोह में 2024 में पास हुए विद्यार्थियों के लिए आयोजित किया जा रहा है। इसकी तैयारियों को लेकर एक दिन पूर्व मंगलवार को पूर्वाभ्यास किया गया। इसमें विद्यार्थियों और कालेज प्रशासन को दीक्षा समारोह की प्रक्रिया समझाई गई। मीडिया से बातचीत में कुलपति प्रो. संगीता श्रीवास्तव ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मुख्य अतिथि और कुलाधिपति आशीष कुमार चौहान बतौर विशिष्ट अतिथि शिरकत करेंगे। कुलपति कहा कि मुख्यमंत्री द्वारा मंच से आठ विद्यार्थियों को मेडल प्रदान करेंगे। इसमें परास्नातक पाठ्यक्रम में टापर रहीं एमए संस्कृत की छात्रा दीक्षा पांडे, एमएससी रसायन विज्ञान की छात्रा रिया तिवारी, एमकाम की छात्रा रिया वर्मा और विधि की छात्रा नेहा उत्तम को पदक प्रदान किया जाएगा। स्नातक पाठ्यक्रम में बीए-संस्कृत और हिंदी की छात्रा आंचल त्रिपाठी, बीएससी वनस्पति विज्ञान और रसायन विज्ञान की छात्रा मणि रश्मि, बीकाम के छात्र शुभम कुमार यादव और बीएएलएलबी की छात्रा रितिका सिंह को मंच से दो स्वर्ण पदक दिया जाएगा।एलएलबी आनर्स की छात्रा अंजुम आरा को लम्सडेन स्वर्णपदक, सर हेनरी रिचर्ड स्वर्णपदक, राम मोहन दे स्वर्णपदक व एसपी गुप्ता स्वर्णपदक सहित चार पदक प्रदान किए जाएंगे।

मीडिया से प्राप्त जानकारी के अनुसार, इस वर्ष बीए स्नातक के विभिन्न विषयों के विद्यार्थियों को 25 पदक प्रदान किए जाएंगे। आंचल त्रिपाठी को छह, हर्ष वर्धन बाजपेई को चार पदक पदक मिलेगा। इसके अतिरिक्त रक्षा अध्ययन में सौरभ यादव, शिक्षाशास्त्र में आयुष्मान त्रिपाठी, अंग्रेजी साहित्य में अनुज मिश्र, अर्थशास्त्र में यशवर्धन वाजपेयी को चार पदक मिलेगा। भूगोल में हर्ष वैभव सिंह, हिंदी में विपिन तिवारी व आंचल त्रिपाठी, मुस्लिम छात्रा में शिरीन खान, संगीत में अनुराग यादव, दर्शन में सिद्धाांत कैथल, राजनीति विज्ञान में शशांक यादव, संस्कृत में निशांत सिंह व उर्दू में उमरा यूसूफ पदक के लिए चयनित हैं। बीएससी स्नातक के विभिन्न विषयों के 12 विद्यार्थियों को पदक प्रदान किए जाएंगे।इसमें मणि रश्मि, नित्या सक्सेना, अतुल कुमार सोनी, ग्रेसी यादव को पदक मिलेगा। वहीं बीटेक स्नातक में मेधावी रहे विद्यार्थियों को तीन स्वर्ण पदक प्रदान किए जाएंगे। अंजलि भारती को शिखा मेमोरियल स्वर्णपदक तथा किशन कुमार को समीर मेमोरियल स्वर्णपदक और स्मृतिशाला एल्युमिनाई एसोसिएशन स्वर्णपदक मिलेगा।

#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi

Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here