मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, महाकुंभ के दौरान प्रयागराज एयरपोर्ट से छह नए शहरों के लिए विमान सेवा शुरू होने जा रही है। विमानन कंपनी एलाइंस एयर ने प्रयागराज से सात उड़ानों को शुरू करने का प्रस्ताव नागर विमानन निदेशालय (डीजीसीए) को भेजा है। इस प्रस्ताव में छह ऐसे शहर हैं जहां अभी प्रयागराज से उड़ान की सुविधा नहीं है। विमानन कंपनी के प्रस्ताव के अनुसार प्रयागराज से चंडीगढ़, जयपुर, कोलकाता, गुवाहाटी, जबलपुर, देहरादून और भुवनेश्वर के लिए सीधी उड़ान शुरू होगी। इनमें से भुवनेश्वर के लिए विमान सेवा अभी प्रयागराज एयरपोर्ट से उपलब्ध है। प्रयागराज एयरपोर्ट प्रशासन ने इन विमानों के संचालन की अनुमति दे दी है।
मीडिया से प्राप्त जानकारी के अनुसार, अब डीजीसीए अनुमति मिलते ही विमान का संचालन शुरू कर दिया जाएगा। जनवरी में सुविधा शुरू हो जाएगी। यहां से अभी दिल्ली, मुंबई, बेंगलुरु, बिलासपुर, हैदराबाद, रायपुर, लखनऊ और भुवनेश्वर के लिए उड़ान सुविधा उपलब्ध है। छह नए शहरों के लिए उड़ान शुरू होने पर फ्लाइटों की संख्या 14 (शहरों के लिए) हो जाएगी। प्रयागराज एयरपोर्ट से 15 शहरों के लिए विमान सेवा एक साल पहले तक उपलब्ध हुआ करती थी लेकिन इनकी संख्या वर्तमान में घटकर सिर्फ आठ शहरों तक ही सीमित हो गई हैं। हालांकि महाकुंभ के दौरान 22 शहरों के लिए विमान सेवा के संचालन की योजना है। जिससे प्रयागराज देश के अलग-अलग हिस्से से विमान सेवा के जरिए जुड़ जाएगा। उड़ानों की संख्या बढ़ाने के लिए प्रयागराज एयरपोर्ट का इस समय विस्तार हो रहा है। लगभग 6,700 वर्ग मीटर में मौजूद एयरपोर्ट को 20,830 वर्ग मीटर में विस्तार दिया जा रहा है। इस कार्य पर 152.87 करोड़ रुपये खर्च होंगे। अभी यहां से इंडिगो एयरलाइंस सात शहरों के लिए एक-एक उड़ान उपलब्ध करा रही है। एलाइसं एयर की दिल्ली के लिए दो व बिलासपुर के लिए एक उड़ान है। अकासा एयर मुंबई के लिए एक मात्र उड़ान का संचालन कर रही है।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें