रेल मंत्री की प्रेस वार्ता के बाद डीआरएम प्रयागराज मोहित चंद्रा ने बताया कि वंदे मेट्रो ट्रेन आसपास के शहरों के लिए चलेगी। मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, इसका संचालन प्रयागराज से वाराणसी, कानपुर से लखनऊ एवं इसी तरह मंडल में अन्य कम दूरी वाले शहरों के लिए किया जा सकता है। इसके अलावा वन स्टेशन एवं वन प्रोडक्ट का भी दायरा बढ़ाया जाएगा। देश में निर्मित पहली स्वदेशी ट्रेन वंदे भारत एक्सप्रेस के बाद उसी तर्ज पर वंदे मेट्रो ट्रेन चलाने की तैयारी रेलवे प्रशासन ने की है। इस ट्रेन का संचालन प्रयागराज में भी होगा। इसे यहां से वाराणसी, प्रतापगढ़, मिर्जापुर आदि मध्यम श्रेणी के शहरों के बीच चलाया जाएगा। वित्तीय वर्ष 2023-24 में वंदे मेट्रो ट्रेन चलाई जा सकती है।
मीडिया सूत्रों की माने तो, ‘वंदे भारत’ एक्सप्रेस के बाद अब वंदे मेट्रो ट्रेन चलाने की तैयारी में है। इसके लिए सरकार ने पूरी तैयारी कर ली है। ये ट्रेन दो शहरों को जोड़ने वाली और कम दूरी के रेलवे स्टेशनो के बीच दौड़ेगी। भारतीय रेलवे ‘वंदे भारत’ एक्सप्रेस के बाद अब वंदे मेट्रो ट्रेन चलाने की तैयारी में है। इस बाबत सरकार ने तैयारी पूरी कर ली है। ये ट्रेन दो शहरों को जोड़ने वाली और कम दूरी के रेलवे स्टेशनो के बीच दौड़ेगी।
Image Source : Amar Ujala
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें