टीवी इंडस्ट्री से विगत कुछ दिनों से लगातार बुरी खबरें सामने आ रही हैं। हाल ही में ‘भाबी जी घर पर है’ के ‘मलखान’ उर्फ दीपेश भान की मौत की खबर ने सबको हिला दिया था। वहीं अब मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, इंडस्ट्री के एक और एक्टर, रसिक दवे के निधन की खबर से इंडस्ट्री को सदमा लगा है। लंबी बीमारी के चलते 65 वर्ष की आयु में एक्टर का निधन हो गया है।
मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, हिंदी, गुजराती शो और धारावाहिक के प्रसिद्ध अभिनेता रसिक दवे का 65 वर्ष की आयु में निधन हो गया है। रसिक दवे का शुक्रवार, 29 जुलाई की रात किडनी फेल होने के कारण निधन हुआ है।