आलिया अमेजन की अमकमिंग सीरीज ‘पोचर’ की एक्जीक्यूटिव प्रोड्यूसर हैं। एक्टर और बिजनेसवूमेन के साथ-साथ अब आलिया भट्ट एक्जीक्यूटिव प्रोड्यूसर भी बन गई हैं। इस बात का ऐलान खुद एक्ट्रेस ने किया। बता दें कि, इस सीरीज की कहानी भारत में जानवरों के अवैध शिकार को लेकर है। सीरीज को एमी अवार्ड विनर रिची मेहता ने ना केवल निर्देशन किया बल्कि वो इसकी राइटर भी हैं। मीडिया की माने तो, सीरीज में निमिषा सजयन, रोशन मैथ्यू और दिब्येंदु भट्टाचार्य अहम भूमिकाओं में हैं। सीरीज का निर्माण क्यूसी एंटरटेनमेंट ने किया है, जो ऑस्कर अवॉर्ड जीत चुके हैं। क्यूसी की यह पहली टीवी सीरीज है। कुछ दिन पहले सीरीज का ट्रेलर भी जारी किया गया था।
जानकारी के अनुसार, ये सीरीज कल यानि 23 फरवरी को अमेजन प्राइम पर रिलीज होगी। इस क्राइम सीरीज की कहानी जानवरों के अवैध शिकार के इर्द-गिर्द होगी।’ आठ-एपिसोड की इस सीरीज के पहले तीन एपिसोड्स का प्रीमियर 2023 के सनडांस फिल्म फेस्टिवल में हुआ था, जहां इसे पॉजिटिव रिव्यू मिले। सीरीज मुख्य रूप से हिंदी, मलयालम और अंग्रेजी भाषाओं में है। पोचर में भारतीय इतिहास के सबसे बड़े हाथी तस्कर और अवैध शिकारी ग्रुप की कहानी दिखाई जाएगी। जंगलों में जानवरों का शिकार रोकने के लिए भारतीय वन सेवा अधिकारी, भारतीय वन्यजीव ट्रस्ट के एनजीओ कार्यकर्ता और पुलिस कांस्टेबल अपनी जान जोखिम में डालते हैं। इस शो को केरल के घने जंगलों के साथ दिल्ली में भी शूट किया गया है।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें