एमी पुरस्कार विजेता फिल्म निर्माता रिची मेहता इन दिनों अपनी आगामी सीरीज ‘पोचर’ को लेकर चर्चा में हैं। यह सीरीज हाथी दांत के सबसे बड़े शिकार गिरोह पर आधारित है। ‘पोचर’ को रिची मेहता और क्यूसी एंटरटेनमेंट बना रहे हैं। फिल्म का ट्रेलर रिलीज हो गया है और इसे सोशल मीडिया पर सकारात्मक प्रतिक्रिया भी मिल रही है। मीडिया की माने तो, सीरीज में निमिषा सजयन, रोशन मैथ्यू और दिब्येंदु भट्टाचार्य अहम भूमिकाओं में हैं। सीरीज का निर्माण क्यूसी एंटरटेनमेंट ने किया है, जो ऑस्कर अवॉर्ड जीत चुके हैं। क्यूसी की यह पहली टीवी सीरीज है।
बता दें कि, ‘पोचर’ सच्ची घटनाओं पर आधारित एक क्राइम सीरीज है। यह भारतीय इतिहास में हाथी दांत के सबसे बड़े शिकारी गिरोह पर आधारित होगी। एमी अवॉर्ड विजेता फिल्म निर्माता रिची मेहता ने इस सीरीज को लिखा है। निर्देशन और निर्माण भी वही कर रहे हैं। इसमें निमिषा सजयन, रोशन मैथ्यू और दिब्येंदु भट्टाचार्य जैसे सितारे अहम किरदारों में नजर आएंगे। भारत के अलावा ये सीरीज अलग-अलग भाषाओं में दुनियाभर के 240 से अधिक देशों और इलाकों में स्ट्रीम होगी।
a story of one of the biggest crime rackets in India! #PoacherOnPrime, a new Amazon Original Crime series premiering on Feb 23
Trailer out now!#RichieMehta @_QCEnt @EternalSunProd #NimishaSajayan @roshanmathew22 @debu_dibyendu @aliaa08 @RayMansfield @sean_mckittrick pic.twitter.com/JQtH2HJHxU— prime video IN (@PrimeVideoIN) February 15, 2024
जानकारी के अनुसार, ये सीरीज 23 फरवरी को अमेजन प्राइम पर रिलीज होगी। इस क्राइम सीरीज की कहानी जानवरों के अवैध शिकार के इर्द-गिर्द होगी।’ आठ-एपिसोड की इस सीरीज के पहले तीन एपिसोड्स का प्रीमियर 2023 के सनडांस फिल्म फेस्टिवल में हुआ था, जहां इसे पॉजिटिव रिव्यू मिले। सीरीज मुख्य रूप से हिंदी, मलयालम और अंग्रेजी भाषाओं में है। पोचर में भारतीय इतिहास के सबसे बड़े हाथी तस्कर और अवैध शिकारी ग्रुप की कहानी दिखाई जाएगी। जंगलों में जानवरों का शिकार रोकने के लिए भारतीय वन सेवा अधिकारी, भारतीय वन्यजीव ट्रस्ट के एनजीओ कार्यकर्ता और पुलिस कांस्टेबल अपनी जान जोखिम में डालते हैं। इस शो को केरल के घने जंगलों के साथ दिल्ली में भी शूट किया गया है।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें