वेब सीरीज ‘पंचायत’ से दर्शकों के बीच लोकप्रियता बटोरने वाले अभिनेता जितेंद्र कुमार अपनी आगामी हिंदी ओरिजिनल मूवी ‘ड्राई डे’ को लेकर खूब सुर्खियां बटोर रहे हैं। फिल्म में अभिनेता के साथ श्रिया पिलगांवकर भी मुख्य भूमिका में है। अब हाल ही में प्राइम वीडियो ने 22 दिसंबर को फिल्म ड्राई डे के ग्लोबल प्रीमियर की घोषणा की है। मीडिया की माने तो, यह मनमोहक कॉमेडी-ड्रामा देश के केंद्र में स्थित है, जहां नायक, गन्नू, जो कि जितेंद्र कुमार द्वारा अभिनीत एक छोटा गुंडा है, जो सिस्टम के खिलाफ एक सफर पर निकलता है। अपनों के विश्वास और प्यार पाने के इस भावनात्मक मिशन के बीच, गन्नू न केवल बाहरी चुनौतियों का सामना करता है, बल्कि अपनी निजी असुरक्षाओं और शराब की समस्या से भी जूझता है।
revolution underway! 🙏🤪#DryDayOnPrime, Dec 22@jitendrajk06 @ShriyaP @annukapoor_ @saurabhshukla_s @monishaadvani @madhubhojwani @nikkhiladvani @EmmayEntertain pic.twitter.com/50dvjPMc6P
— prime video IN (@PrimeVideoIN) December 12, 2023
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, सौरभ शुक्ला द्वारा निर्देशित और एम्मे एंटरटेनमेंट के मोनिशा आडवाणी, मधु भोजवानी और निखिल आडवाणी द्वारा निर्मित, इस फिल्म में जितेंद्र कुमार, श्रिया पिलगांवकर और अन्नु कपूर महत्वपूर्ण भूमिकाओं में हैं। ‘ड्राई डे’ 22 दिसंबर को प्राइम वीडियो पर हिंदी में और तमिल, तेलगु, मलयालम और कन्नड़ में डब के साथ प्रीमियर की जाएगी।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें