भारत के पसंदीदा ओटीटी प्लेटफॉर्म ने अपनी अपकमिंग हिंदी ओरिजनल फिल्म ‘मस्त में रहने का’ के ग्लोबल प्रीमियर का ऐलान किया है। नीना गुप्ता और जैकी श्रॉफ स्टारर इस फिल्म का 8 दिसंबर को भारत और 240 देशों और क्षेत्रों में विशेष रूप से प्राइम वीडियो पर प्रीमियर होगा। सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार, नीना गुप्ता और जैकी श्रॉफ दोनों ही बॉलीवुड के बहु-प्रतिभाशाली कलाकार हैं। एक्ट्रेस ने जहां अपने करियर में ‘बधाई हो’ जैसी सफल फिल्में दी हैं, तो वहीं जैकी श्रॉफ भी कई सालों से अपने दर्शकों को फिल्मों के जरिये एंटरटेन करते आए हैं। फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम वीडियो पर 8 दिसंबर को स्ट्रीम होगी।
मीडिया की माने तो, बॉलीवुड अभिनेत्री नीना गुप्ता ने फिल्म का पोस्टर शेयर कर इसकी जानकारी दी है। नीना ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट साझा करते हुए लिखा, ‘क्या आप जीवन भर की यात्रा के लिए तैयार हैं?’ इसके साथ ही नीना गुप्ता ने हंसने वाला इमोजी भी बनाया है। विजय मौर्य द्वारा लिखित और निर्देशित फिल्म ‘मस्त में रहने का’ का निर्माण पायल अरोड़ा और मौर्य ने अपने बैनर मेड इन मौर्य के तहत किया है।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें