प्रेम, भाईचारे और सद्भाव के रंगों का त्यौहार होली

0
227

प्रेम, भाईचारे और सद्भाव के रंगों का त्यौहार होली आज देश-विदेश में मनाया जा रहा है। यह त्यौहार उल्लास का प्रतीक है। होली समारोहों का शुभारंभ कल रात पारंपरिक होलिका दहन से हुआ।

कोविड संक्रमण के दौर को देखते हुए स्वास्थ्य विशेषज्ञों ने होली मनाते समय एहतियाती उपायों का पालन करने को कहा है।राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद, उप-राष्ट्रपति एम वैंकेया नायडू और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने होली की बधाई दी है। राष्ट्रपति ने अपने संदेश में कहा कि रंगों का यह त्यौहार लोगों के जीवन में आनंद और उल्लास लेकर आए। श्री कोविंद ने प्रत्येक के जीवन में सकारात्मक ऊर्जा और राष्ट्र निर्माण की भावना सुदृढ़ होने की कामना की।उपराष्ट्रपति ने अपने संदेश में कहा कि होली शांति, समृद्धि खुशहाली तथा प्रेम और भाईचारे को प्रगाढ़ करने का त्यौहार है।

प्रधानमंत्री ने होली की बधाई देते हुए कामना की कि होली के रंग प्रत्येक व्यक्ति के जीवन में उमंग और उल्लास लाएंगे।

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here