प्रोड्यूसर प्रेरणा अरोड़ा के खिलाफ ED ने दर्ज किया केस, मनी लॉन्ड्रिंग का आरोप

0
196

कई हिट फिल्मों की प्रोड्यूसर प्रेरणा अरोड़ा एक बार फिर मुश्किल में फंस गई हैं। उनके खिलाफ ईडी ने मनी लॉन्ड्रिंग का केस दर्ज कर जांच प्रारंभ कर दी है। मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, प्रेरणा अरोड़ा पर करीब 31 करोड़ की मनी लॉन्ड्रिंग का आरोप है। प्रेरणा को बुधवार (20 जुलाई) को ईडी के सामने पेश होना था। चूंकि वह इस वक्त मुंबई में नहीं हैं, इसलिए उनके वकील ED के कार्यालय पहुंचे और समय मांगा।

प्रवर्तन निदेशालय ने बुधवार को बॉलीवुड फिल्म प्रोड्यूसर प्रेरणा अरोड़ा के खिलाफ लगभग 31.6 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी का केस दर्ज किया। इस मामले में उन्हें बुधवार को तलब किया गया था, किन्तु वह ईडी के सामने पेश नहीं हुईं। प्रेरणा इन दिनों किसी कार्यालयीन काम से बाहर गई हैं। उन्होंने अपने वकील विवेक वासवानी के माध्यम से समय मांगा था। प्रेरणा ने बॉलीवुड की कई बड़ी फिल्मों को प्रोड्यूस किया है। उन्होंने अक्षय कुमार, सलमान खान और जॉन अब्राहम जैसे बड़े स्टार्स की फिल्में भी प्रोड्यूस की हैं।

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here