उप्र: फतेहपुर जिले के खागा कोतवाली क्षेत्र में पंजाब के अमृतसर से कोलकाता जा रहे कार सवार तीन लोग सड़क हादसे का शिकार हो गए। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, हादसा शुक्रवार ब्राम्हणपुर मोड़ के पास हुआ। तेज रफ्तार कार अचानक अनियंत्रित होकर हाईवे से नीचे खंदक में जा गिरी और फिर पलटते हुए खेत में जाकर रुकी।
मीडिया की माने तो, हादसे में तीनों कार सवार छिटककर बाहर आ गए और उनकी मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पर पुलिस ने शवों को कब्जे में लिया है। पंजाब प्रांत के अमृतसर के मतेवाड़ा निवासी हरचरणप्रीत (50), जसवीर सिंह (45) और गुरप्रीत (35) ब्रेजा कार से अमृतसर से कोलकाता जाने के लिए निकले थे। शुक्रवार वह खागा कोतवाली के ब्राम्हणपुर मोड़ के पास (कानपुर-प्रयागराज हाईवे) से गुजर रहे थे कि अचानक उनकी कार अनियंत्रित होकर हाईवे से नीचे खंदक में चली गई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार कार की रफ्तार बहुत तेज दी और वह हवा में उड़ते हुए नीचे गई और फिर पलटते हुए खेत में जाकर पलट गई।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें