फतेहाबाद में चलती कार में लगी आग, चालक ने छलांग लगाकर बचाई जान

0
68

हरियाणा के फतेहाबाद के भूना क्षेत्र के गांव खासा पठाना के पास आज दोपहर बाद एक कार में भयंकर आग लग गई। गनीमत रही कि इसका ड्राइवर समय रहते कार से नीचे उतर गया। सूत्रों के मुताबिक, हादसे से घबरा कर वह खेतों की तरफ भाग गया।सूचना पाकर फायर ब्रिगेड की टीम में गाड़ी मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया। परन्तु तब तक ये टोयोटा पराडो कार बुरी तरह से जल चुकी थी। कार को हिसार निवासी राजू चला रहा था।

मीडिया की माने तो, सूचना मिलते ही मुख्य अग्निशमन रमेश कुमार वर्मा, फायर ऑपरेटर पवन कुमार व राममेहर सिंह और डाइवर नरेंद्र कुमार आदि  कुछ ही मिनट के बाद मौके पर पहुंचे और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। आगजनी की घटना में कार पूरी तरह से जलकर नष्ट हो गई है। जानकारी के अनुसार शनिवार की दोपहर बाद जिला हिसार के गांव घिराय निवासी राकेश शर्मा अपने बहनोई हिसार के सेक्टर 9/11 निवासी राजू शर्मा की टोयोटा प्राडो कार नंबर पीबी 23 जे 4343 को चला कर भूना से उकलाना जा रहा था। लेकिन जैसे ही वह शहर से ढाई किलोमीटर दूर पहुंचा तो खासा पठाना गांव के नजदीक चलती कार में वायरिंग शॉर्ट होने के कारण अचानक आग लग गई। कार चालक राकेश शर्मा ने रफ्तार को काबू करके तुरंत छलांग लगा दी।

#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi

Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरे

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here