जब से फरहान अख्तर की सुपरहिट फ्रैंचाइजी ‘डॉन’ की तीसरी किस्त ‘डॉन 3’ का ऐलान हुआ है, यह फिल्म लगातार चर्चा में है। इसमें रणवीर सिंह अहम भूमिका में नजर आएंगे। मिली जानकारी के अनुसार, दिग्गज अभिनेत्री कियारा आडवाणी ‘डॉन 3’ का हिस्सा बन चुकी है। ऐसे में फिल्म में कियारा की जोड़ी रणवीर के साथ बनेगी, जिसे पहली बार देखा जाएगा।निर्माताओं ने एक वीडियो साझा कर इस खबर की आधिकारिक पुष्टि की है।
मीडिया की माने तो, ‘डॉन 3’ के निर्माता और एक्सेल एंटरटेनमेंट के सह-संस्थापक रितेश सिधवानी ने अपने आधिकारिक एक्स हैंडल पर एक वीडियो साझा कर किराया आडवाणी का डॉन यूनिवर्स में स्वागत किया। बता दें, ‘डॉन 3’ साल 2025 में सिनेमाघरों में रिलीज होगी। 1978 में ‘डॉन’ फ्रैंचाइजी के मूल संस्करण में अमिताभ बच्चन मुख्य भूमिका में थे। 2006 में जावेद के बेटे फरहान अख्तर ने ‘डॉन’ का रीमेक बनाया और शाहरुख खान फिल्म के हीरो बने, जो ‘डॉन 2’ में भी थे।
Welcome to the Don universe @advani_kiara #Don3@RanveerOfficial @FarOutAkhtar @PushkarGayatri @J10Kassim @roo_cha @vishalrr @excelmovies @chouhanmanoj82 #Olly pic.twitter.com/HhpGbsqxCa
— Ritesh Sidhwani (@ritesh_sid) February 20, 2024
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें