फरीदाबाद में CGST विभाग की टीम ने दिवाली से पहले करीबन 21 पटाखा गोदामों पर छापा मारा है। मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, इस कार्रवाई में GST चोरी के आरोप में 50 लाख से अधिक नकदी को जब्त किया है। सील किए गए माल की कीमत ₹10 करोड़ से भी ज्यादा बताई जा रही है। केंद्रीय वस्तु एवं सेवा कर विभाग की टीम ने दिवाली से पहले बड़ी कार्रवाई करते हुए फरीदाबाद में 21 पटाखा गोदामों को सील किया है। जीएसटी चोरी के आरोप में 50 लाख से ज्यादा का कैश भी जब्त किया है।
मीडिया सूत्रों के हवाले से प्राप्त हुई खबर के अनुसार, प्रतिबंध के बावजूद पटाखे बेचने के लिए ऐसी तैयारी की गई थी कि हर कोई दंग रह जाए। मीडिया की माने तो, पलवल के बघोला गांव के पास झाड़ियों से घिरे जंगल में दूर तक फैले पानी के बीच टापू जैसी जगह पर गोदाम बनाकर करोड़ों के पटाखे भरे गए। सूचना मिलने पर केंद्रीय CGST आयुक्तालय फरीदाबाद टीम ट्रैक्टरों पर रवाना हुई और छापा मारकर करीबन 50.80 लाख रुपये नकद और करोड़ों के पटाखे बदामद किए। टीम ने गोदाम सील कर जांच शुरू कर दी है।