मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, फरीदाबाद के गांव भाकरी में देर रात सिलेंडर ब्लास्ट होने से एक मकान की छत गिर गई। नीचे सो रहे दादा-दादी और इनके 14 साल के पोते की मौत हो गई । ब्लास्ट होने पर गांव में हलचल मच गई। सभी ग्रामीण घटना स्थल पर दौड़े।मौके पर हाइड्रा मंगा कर मलवा को हटाया गया और करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद तीनों को बाहर निकल जब तक उनकी मौत हो चुकी थी। तीनों के शव बादशाह खान नागरिक अस्पताल में रखवा दिए हैं इसी ब्लास्ट की वजह से पड़ोस की दीवार भी गिर गई थी उसमें भी तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं जिन्हें निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
जानकारी के लिए बता दें कि,पुलिस के अनुसार भाकरी गांव में रहने वाले 55 साल के सरजीत मकान के नीचे दुकान चलाते थे। उनका हार्डवेयर का सामान बेचने का काम है। रात को सरजीत अपनी पत्नी बबीता और 14 साल के पोते कुणाल के साथ पहली मंजिल पर सो रहे थे। सिलेंडर में से गैस लीक हो रही थी जिसके बारे में इनको जानकारी नहीं थी। आधी रात के बाद सिलेंडर के चारों ओर आग लग गई और ब्लास्ट हो गया।
ब्लास्ट की वजह से रसोई की दीवार गिर गई। यह दीवार सरजीत के कमरे से सटी हुई थी। दीवार गिरने की वजह से सर लेटर इन तीनों के ऊपर आगे रहा। सभी दब गए। चीख पुकार मची तो अन्य ग्रामीण दौड़े। पता लगा कि पड़ोस में रहने वाले की भी एक दीवार गिर गई है। इसके नीचे भी तीन लोग दब गए हैं। उन्हें बाहर निकाल निकाल लिया गया। सरजीत का बेटा बिट्टू इसी मकान में पीछे की ओर रहता है । वहां ब्लास्ट का कुछ असर नहीं हुआ।
Image Source : Representative Image
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें