मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, नवरात्रि हो और उसमें फाल्गुनी पाठक अपनी आवाज से समां ना बाधें यह कैसे मुमकिन हो सकता है। मुंबई में हालिया आयोजित डांडिया क्वीन की ‘गरबा नाइट’ का हिस्सा बनने के लिए फैंस काफी उत्साहित नजर आए। हालांकि, कार्यक्रम से जुड़ा एक धोखाधड़ी का मामला भी संज्ञान में आया। दरअसल, गरबा नाइट के पास की कीमत 4500 रुपये थी। ठगों ने मिलकर इसका फायदा उठाने की ठानी और सस्ते पास का लालच देकर 156 युवकों को शिकार बनाया। वहीं, इस मामले की जांच कर रही मुंबई पुलिस को बड़ी सफलता हासिल हुई है। ठगी के चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है।
जानकारी के लिए बता दें कि, डांडिया क्वीन फाल्गुनी पाठक की ‘गरबा नाइट’ के पास के लिए फैंस के बीच होड़ मची हुई थी। इसी बीच बोरीवली (पश्चिम) से अपनी पहचान विशाल शाह बताने वाले शख्स ने एक युवक से खुद को कार्यक्रम का आधिकारिक विक्रेता बताया। साथ ही उसे 4,500 रुपये का पास 3,300 रुपये में दिलाने की लालच दी। युवक समेत उसके दोस्त भी पास खरीदने को तैयार हो गए। इसके बाद उन्होंने अपने अन्य दोस्तों को भी पास खरीदने के लिए मनाया, जिससे पास खरीदने वालों की टोटल संख्या 156 हो गई। हालांकि, ठग ने पैसे भी ले लिए और युवकों को पास नहीं दिया। ठगी का एहसास होने के बाद युवकों ने मिलकर पुलिस को अपनी आपबीती सुनाई। मामले में पुलिस ने आईपीसी की धारा 406, 420 और 34 के तहत एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी। इसी में अब पुलिस को बड़ी सफलता हासिल हुई है।
Image source: social media
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें