साउथ सुपरस्टार प्रभास की बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘आदिपुरुष’ अपने फर्स्ट लुक सामने आने के दिन से ही विवादों में घिरी हुई है। मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, सिनेमा जगत को ‘तान्हा जी’ जैसी बेहतरीन फिल्म देने वाले ओम राउत के निर्देशन बनी इस मेगा बजट फिल्म से लोगों को काफी सारी उम्मीदे थीं, लेकिन इस फिल्म का टीजर दर्शकों को जरा भी रास नहीं आया था। फिल्म में भगवान राम से लेकर हनुमान तक सभी के लुक पर जमकर विवाद हुआ था, लेकिन रावण को खिलजी जैसे भेष में देख सभी काफी नाराज हुए थे। जहां काफी समय बाद ‘आदिपुरुष’ को लेकर विवाद शांत हुआ था, वहीं अब फिर कुछ ऐसा हुआ है जिससे यह फिल्म एक बार फिर चर्चाओं में आ गई है। दरअसल, अब ‘आदिपुरुष’ को लेकर इलाहाबाद हाईकोर्ट ने सेंसर बोर्ड से जवाब मांगा है।
मीडिया में आई खबर के अनुसार, प्रभास स्टारर ओम राउत की फिल्म ‘आदिपुरुष’ को लेकर अब एक बार फिर चर्चाएं हो रही हैं। क्योंकि अब इलाहाबाद हाई कोर्ट ने सेंसर बोर्ड से जवाब मांगा है। दरअसल, इस फिल्म को लेकर कोर्ट में एक याचिका दायर की गई थी जिसमें यह दावा किया गया था कि निर्माताओं ने सेंसर बोर्ड से बिना प्रमाण पत्र लिए फिल्म का प्रोमो जारी किया था। अब इस मामले में कोर्ट ने सेंसर बोर्ड से जवाब मांगा है। पीठ ने मामले में सुनवाई की अगली तारीख 21 फरवरी तय की है।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें