फिर बढ़ी PAN से AADHAAR को लिंक करने की तारीख

0
184

PAN कार्ड धारकों के लिए वित्त वर्ष 2022-23 खत्म होने से ठीक पहले एक बड़ी खबर आई है। मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, केंद्रीय प्रत्यक्ष टैक्स बोर्ड की ओर से इस बात को लेकर जानकारी दी गई है कि अब पैन-आधार लिंक करने के लिए समय सीमा बढ़ा दी गई है। जानकारी के अनुसार, अब 31 मार्च तक पैन-आधार लिंक कराना जरूरी नहीं है। लास्ट तारीख में बदलाव कर दिया गया है। नए आदेश के अनुसार, 30 जून 2023 तक आप पैन को आधार से लिंक करा सकते हैं।

मीडिया सूत्रों की माने तो, PAN कार्ड को AADHAAR से लिंक करने की अंतिम तिथि बढ़ा दी गई है। इस काम को करने के लिए पहले 31 मार्च 2023 की तारीख निर्धारित की गई थी, जिसे तीन महीने आगे बढ़ाने का फैसला लिया गया है। अब Pan Card और Aadhaar Card को 30 जून 2023 तक लिंक करा सकेंगे। वित्त मंत्रालय की ओर से पैन को आधार से लिंक करने की अंतिम तिथि में बढ़ोतरी करने के फैसले के बाद साफ शब्दों में कहा गया है कि अगर नई निर्धारित तिथि यानी 30 जून 2023 तक ये काम कराने से चूकते हैं, तो फिर आपका पैन कार्ड किसी काम का नहीं रह जाएगा।

#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi

Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here