शाहिद कपूर को आखिरी बार कृति सैनन के साथ फिल्म ‘तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया’ में देखा गया था। इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर खूब नोट छापे। मीडिया की माने तो, अब शाहिद ने अपनी नई फिल्म ‘अश्वत्थामा’ का ऐलान कर दिया है। इसमें वह गुरु द्रोणाचार्य के पुत्र अश्वत्थामा का किरदार निभाते नजर आएंगे। बता दें कि इस फिल्म के लिए विक्की कौशल का नाम तय था। उन्होंने तैयारी भी शुरू कर दी थी, लेकिन वह फिल्म से बाहर हो गए।
जानकारी के अनुसार, ‘अश्वत्थामा’ के निर्देशन की कमान सचिन रवि ने संभाली है। फिल्म की कहानी भी सचिन ही लिखने वाले हैं।वाशु भगनानी, जैकी भगनानी और दीपशिखा देशमुख इस फिल्म के निर्माता हैं। निर्माता इस फिल्म को इस तरह से फिल्माने की योजना बना रहे हैं, जिसे दर्शकों ने पहले कभी नहीं देखा हो। यह एक पैन इंडिया फिल्म होगी, जिसे हिंदी के साथ तमिल, तेलुगु, मलयालम और कन्नड़ भाषा में सिनेमाघरों में रिलीज किया जाएगा।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें