अभिनेत्री यामी गौतम पिछले कुछ समय से अपनी आगामी फिल्म ‘आर्टिकल 370’ को लेकर सुर्खियों में बनी हुई हैं, जिसके निर्देशन की कमान आदित्य सुहास जंभाले ने संभाली है।यह फिल्म 23 फरवरी को दुनियाभर के सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए तैयार है। मिली जानकारी के अनुसार, अब इससे पहले निर्माताओं ने ‘आर्टिकल 370’ का नया वीडियो जारी कर दिया है, जिसे दिग्गज अभिनेता अजय देवगन ने अपनी आवाज दी है। अजय ने ‘आर्टिकल 370’ के लिए वॉयसओवर किया है।
मीडिया की माने तो, जियो स्टूडियो ने अपने आधिकारिक एक्स हैंडल पर ‘आर्टिकल 370’ का नया वीडियो साझा किया है। इसके कैप्शन में उन्होंने लिखा, ‘इतिहास के पन्ने एक बार फिर पलट जाएंगे। ‘आर्टिकल 370’ 23 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है। फिल्म में अरुण गोविल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की भूमिका में दिखाई देंगे तो वहीं प्रियामणि भी मुख्य भूमिका में नजर आने वाली हैं। इनके अलावा दिव्या सेठ शाह, राज अर्जुन और खावर अली जैसे सितारे भी फिल्म का हिस्सा हैं।
Itihaas ke panne ek baar phir palte jaayenge……#Article370 releasing in cinemas on 23rd February.@yamigautam #PriyaMani @vaibbhavt @arungovil12 #KiranKarmarkar @TheRajArjun @Skand2021 @koulashwini2 #IrawatiMayadev #AshwaniKumar #DivyaSeth @sumitkaul10 @AdityaSJambhale… pic.twitter.com/DrL3R2Us8C
— Jio Studios (@jiostudios) February 19, 2024
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें