कमल हासन की आगामी फिल्म ‘इंडियन 2’ 2024 में रिलीज होने वाली सबसे चर्चित फिल्मों में से एक है। यह फिल्म 1996 में आई ‘इंडियन’ का सीक्वल है, जिसने बॉक्स ऑफिस पर कई रिकॉर्ड तोड़े थे। प्रशंसक पिछले लंबे समय से इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं, जो जल्द खत्म होने वाला है। मिली जानकारी के अनुसार, ‘इंडियन 2’ की रिलीज तारीख से पर्दा उठ गया है। यह फिल्म 12 जुलाई, 2024 को सिनेमाघरों में दस्तक देने को तैयार है।
मीडिया की माने तो, अभिनेता कमल हसन ने ‘इंडियन 2’ का नया पोस्टर साझा करते हुए बताया कि फिल्म का पहला गाना 22 मई को रिलीज किया जाएगा। इस फिल्म का हिंदी संस्करण ‘हिंदुस्तानी 2’ से रिलीज किया जाएगा। फिल्म का पहला भाग ‘हिंदुस्तान’ नाम से रिलीज हुआ था। बॉक्स ऑफिस पर ‘इंडियन 2’ का सामना अक्षय कुमार और राधिका मदान की फिल्म ‘सरफिरा’ से होगा। इनके अलावा जॉन अब्राहम और शरवरी वाघ की फिल्म ‘वेदा’ भी 12 जुलाई को सिनेमाघरों का रुख करेगी।
#Indian2 Releasing worldwide in cinemas 12th July 2024! #1stSingleFromIndian2@shankarshanmugh @anirudhofficial @LycaProductions #Subaskaran @RedGiantMovies_ @dop_ravivarman @sreekar_prasad @muthurajthangvl #Siddharth @MsKajalAggarwal @Rakulpreet @iam_SJSuryah @Actor_Vivek… pic.twitter.com/KgQSuB6I6V
— Kamal Haasan (@ikamalhaasan) May 19, 2024
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें