1 दिसंबर को रिलीज हुई अभिनेता रणबीर कपूर की फिल्म ‘एनिमल’ बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है। बता दें, फिल्म ‘एनिमल’ में रणबीर कपूर, रश्मिका मंदाना, अनिल कपूर, बॉबी देओल, शक्ति कपूर, सुरेश ओबेरॉय, प्रेम चोपड़ा और तृप्ति डिमरी प्रमुख भूमिकाओं में हैं। फिल्म का निर्देशन संदीप रेड्डी वांगा ने किया है, जो ‘कबीर सिंह’ और ‘अर्जुन रेड्डी’ का निर्देशन करने के लिए जाने जाते हैं।
सूत्रों से प्राप्त जानकारी के मुताबिक, रणबीर कपूर की फिल्म ‘एनिमल’ शुक्रवार 1 दिसंबर को रिलीज हुई थी। इस फिल्म ने मात्र चार दिनों में ग्लोबली 425 करोड़ रुपए का कलेक्शन कर लिया है। वहीं देशभर में फिल्म ने पहले सोमवार को 44 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया। इसके साथ ही इंडियन बॉक्स ऑफिस पर फिल्म का कलेक्शन 246 करोड़ 23 लाख रुपए हो चुका है। वहीं फिल्म के वर्ल्डवाइड कलेक्शन की बात करें तो इसने तीन दिनों में 356 करोड़ करोड़ रुपये का आंकड़ा टच कर लिया था। अब चौथे दिन फिल्म ने 425 करोड़ का आंकड़ा छू लिया है। इस तरह ‘एनिमल’ ने अब तक केवल हिन्दी में 216.64 करोड़ रुपये की कमाई की है और तेलुगू में 26.65 करोड़ का कलेक्शन रहा है।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें