इमरान हाशमी को इन दिनों वेब सीरीज ‘शो टाइम’ में देखा जा रहा है। इस सीरीज का प्रीमियर 8 मार्च को OTT प्लेटफॉर्म डिज्नी+ हॉटस्टार पर हुआ था। अब इमरान अपनी आगामी फिल्म ‘ऐ वतन मेरे वतन’ के प्रचार-प्रसार में व्यस्त हो गए हैं, जिसमें वह अभिनेत्री सारा अली खान के साथ अभिनय करते नजर आएंगे। जानकारी के अनुसार, वहीं अब ‘ऐ वतन मेरे वतन’ से इमरान की पहली झलक सामने आ चुकी है, जिसमें उनका धांसू अवतार देखने को मिल रहा है।
मीडिया की माने तो, ‘ऐ वतन मेरे वतन’ में इमरान कार्यकर्ता राम मनोहर लोहिया का किरदार निभाने वाले हैं। फिल्म का प्रीमियर 21 मार्च से OTT प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम वीडियो पर होगा। यह फिल्म हिंदी के साथ ही तमिल, तेलुगु, मलयालम और कन्नड़ भाषा में रिलीज होने के लिए तैयार है। इस फिल्म में 22 साल की उषा की कहानी दिखाई जाएगी, जिसमें 1942 में भारत छोड़ो आंदोलन में अंग्रेजों को चकमा देने के लिए एक अंडरग्राउंड रेडियो स्टेशन चलाया था।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें