साउथ अभिनेता वरुण तेज अपनी आने वाली फिल्म ऑपरेशन वैलेंटाइन को लेकर चर्चा में है। एक्टर इस फिल्म में भारतीय वायु सेना के पायलट के रूप में नजर आएंगे। वहीं मानुषी छिल्लर एक रडार ऑफिसर की भूमिका में दिखाई देंगी। मीडिया की माने तो, वहीं साउथ एक्टर वरुण तेज और मानुषी छिल्लर की फिल्म ‘ऑपरेशन वैलेंटाइन’ आज ओटीटी प्लेटफॉर्म प्राइम विडियो पर रिलीज हो गई है। फिल्म की कहानी 2019 के पुलवामा अटैक और उसके बाद हुई एयरस्ट्राइक पर बेस्ड होगी। बता दें कि, फिल्म 1 मार्च 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी।
सूत्रों से प्राप्त जानाकरी के अनुसार, प्राइम विडियो ने अपने आधिकारिक एक्स पर पोस्ट शेयर कर लिखा कि, अरे गिरे हुए लोगों का सम्मान करने के लिए सब कुछ जोखिम में डाल दिया, ऑपरेशन को जीवंत होते देखा! #OperationValentineOnPrime, अभी देखें। इस फिल्म में बड़े पैमाने पर हाई-ऑक्टेन एक्शन देखने को मिलेगा। इस फिल्म से शक्ति प्रताप सिंह हाड़ा डायरेक्शन के रूप में कदम रख रहे हैं। यह आमिर खान और सिद्धार्थ राज कुमार द्वारा लिखी गई है। ‘ऑपरेशन वैलेंटाइन’ संदीप मुड्डा द्वारा निर्मित और नंदकुमार अब्बिनेनी और गॉड ब्लेस एंटरटेनमेंट द्वारा सह-निर्मित है।
they risked it all to honour the fallen, witness the operation come alive!#OperationValentineOnPrime, watch nowhttps://t.co/4AlFuYMpRi pic.twitter.com/aOoAv4lHQa
— prime video IN (@PrimeVideoIN) March 22, 2024
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें