मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, अक्षय कुमार फिल्मों में अपने धाकड़ अंदाज के लिए जाने जाते हैं। एक्शन और कॉमेडी फिल्मों में अपनी अदाकारी साबित कर चुके अक्षय पौराणिक किरदार में भी खूब जंचे हैं। हाल ही में अक्षय कुमार के बर्थडे पर प्रियदर्शन के साथ उनकी फिल्म ‘भूत बंगला’ का एलान किया गया। यह हॉरर और कॉमेडी से भरपूर मूवी होगी। इसी फिल्म के जरिये 14 साल बाद अक्षय कुमार और प्रियदर्शन की जोड़ी का जादू देखने को मिलेगा। इसी के साथ अक्षय की झोली में एक और फिल्म है, जिससे वह तेलुगू भाषी फिल्म में डेब्यू करेंगे।
मीडिया से प्राप्त जानकारी के अनुसार, अक्षय कुमार निर्देशक विष्णु मांचू की फिल्म ‘कनप्पा’ में होंगे। उनकी इस फिल्म में एंट्री पहले ही कन्फर्म हो चुकी थी। अब उनके किरदार से भी पर्दा उठ चुका है। विष्णु मांचू ने ‘कनप्पा’ फिल्म से अक्षय कुमार का एक पोस्टर शेयर किया है, जिसे देख फैंस क्रेजी हो गए हैं। मेकर्स ने महाशिवरात्रि के मौके पर फिल्म का फर्स्ट लुक शेयर किया था। जून में फिल्म का टीजर रिलीज किया गया और हाल ही विष्णु मांचू ने एक पोस्टर शेयर किया, जिसे देख ये माना जा रहा है कि अक्षय एक बार फिर भगवान शिव के रोल में स्क्रीन पर लौटेंगे। ये पोस्टर अक्षय के जन्मदिन पर उन्हें विश करते हुए शेयर किया गया था। ‘कनप्पा’ सत्य घटना पर आधारित फिल्म होगी। हालांकि, इसके प्लॉट से अभी पर्दा नहीं उठाया गया है। ये मूवी पैन इंडिया लेवल पर रिलीज होगी। यानी दक्षिण भाषाओं के साथ-साथ हिंदी में भी रिलीज होगी। अक्षय कुमार का पोस्टर रिवील होने के बाद फैंस की फिल्म की रिलीज और एक्टर को एक बार फिर भगवान शिव के किरदार में देखने की दिलचस्पी बढ़ गई है।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें