पिछले काफी समय से फिल्म ‘क्रू’ चर्चा में है और हो भी क्यों न, इसके जरिए करीना कपूर, कृति सैनन और तब्बू की तिकड़ी पहली बार जो पर्दे पर आ रही है। फिल्म अपनी घोषणा के बाद से ही लगातार दर्शकों के बीच सुर्खियों में है। फिल्म के ट्रेलर को लोगों ने खूब पसंद किया था। जिसके बाद मेकर्स ने फिल्म का पहला गाना नैना रिलीज किया। इस गाने को भी फैंस ने काफी पसंद किया।
मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, वहीं नैना की जबरदस्त सफलता के बाद ‘क्रू’ के मेकर्स ने इस फिल्म का नया गाना ‘चोली के पीछे’ आउट कर दिया है। इस गाने को पंजाबी सिंगर दिलजीत दोसांझ ने अपनी अवाज में गया है। बता दें, ये गाना संजय दत्त की फिल्म ‘खलनायक’ का है जो साल 1993 में रिलीज हुई थी। 31 साल बाद इस गाने का नया वर्जन रिलीज किया गया है।
बता दें कि, ‘क्रू’ 29 मार्च 2024 को सिनेमाघरो में दस्तक देने वाली है। इस फिल्म का निर्देशन राजेश कृष्णन कर रहे हैं, वहीं एकता कपूर और रिया कपूर इसकी निर्माता हैं। फिल्म में दिलजीत और कपिल शर्मा भी मेहमान भूमिका निभाने वाले हैं। ‘क्रू’ की कहानी अलग-अलग आयु वर्ग की 3 महिलाओं के जीवन के इर्द-गिर्द घूमेगी।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें