अभिषेक बच्चन और संयमी खेर स्टारर मूवी ‘घूमर’ जल्द ही सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है। मीडिया से प्राप्त जानकारी के अनुसार, सोमवार को फिल्म ‘घूमर’ के निर्माताओं ने अभिनेता अभिषेक बच्चन और सैयामी खेर का फर्स्ट लुक मोशन पोस्टर जारी किया है। अभिषेक बच्चन ने सोशल मीडिया पर मोशन पोस्टर शेयर किया है।
‘घूमर’ के मोशन पोस्टर की शुरुआत सैयामी से होती है, जो अपने एक हाथ में बॉल पकड़ी हुई हैं। बैकग्राउंड में कहते हुए सुना जा सकता है कि कोई एक हाथ से देश के लिए खेल सकता है। नहीं, ये लाइफ न लॉजिक का नहीं, बल्कि मैजिक का खेल है। इस क्लिप के साथ ऐलान किया गया है कि मूवी का ट्रेलर तीन दिनों के बाद रिलीज किया जाएगा।
मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, ‘घूमर’ एक लकवाग्रस्त खिलाड़ी की प्रेरणादायक कहानी पेश करती है, जिसका किरदार सैयामी ने निभाया है, जो अभिषेक द्वारा निभाए गए अपने कोच के मार्गदर्शन में एक क्रिकेटर के रूप में उत्कृष्ट प्रदर्शन करती है। आर बाल्की द्वारा निर्देशित यह फिल्म 18 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है।
Lefty hai? Left hi hai.#GhoomerInCinemas on 18th August!#RBalki @AzmiShabana @SaiyamiKher @Imangadbedi #AnirudhSharma @vishalsinha_dop @ItsAmitTrivedi #RahulSengupta @swanandkirkire @hopeprodn #PremVijan #PenMarudhar pic.twitter.com/Cw2hZF2opc
— Abhishek 𝐁𝐚𝐜𝐡𝐜𝐡𝐚𝐧 (@juniorbachchan) July 31, 2023
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi #AbhishekBacchan #SaiyamiKher #Bollwood #India
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें