मीडिया सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार, फिल्म ‘तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया’ के जरिए पहली बार अभिनेता शाहिद कपूर और अभिनेत्री कृति सेनन की जोड़ी बड़े पर्दे पर रोमांस फरमाती हुई नजर आएगी। लंबे वक्त से इस मूवी का नाम चर्चा का विषय बना हुआ है। बुधवार को मेकर्स की तरफ से इस फिल्म के टाइटल और रिलीज डेट का एलान किया गया है। ऐसे में अब ‘तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया’ के पहले सॉन्ग ‘लाल पीली अंखियां’ का टीजर भी रिलीज कर दिया गया है, जिसमें शाहिद कपूर अपने किलर डांस मूव्स से महफिल लूटते नजर आ रहे हैं।
जानकारी के मुताबिक, निर्माता दिनेश विजान की ‘तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया’ के जरिए शाहिद कपूर करीब 2 साल बाद बड़े पर्दे पर वापसी करने जा रहे हैं। आज 11 जनवरी को फिल्म के मेकर्स ने पहले गाने का टीजर रिलीज कर दिया है। बता दें कि, फिल्म का गाना ‘लाल पीली अंखियां’ कल रिलीज किया जाएगा। बॉलीवुड कलाकार पहली बार किसी रोमांटिक-कॉमेडी में स्क्रीन शेयर करने वाले हैं। फिल्म वैलेंटाइन डे के मौके पर सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। यह फिल्म 9 फरवरी 2024 को रिलीज होगी।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें