फिल्म ‘द ग्रेट इंडियन फैमिली’ का ट्रेलर रिलीज हो गया है। बॉलीवुड इंडस्ट्री के टैलेंटेड एक्टर विक्की कौशल ‘जरा हटके जरा बचके’ के बाद एक बार लोगों को हंसाने के लिए तैयार हैं। हंसी और ठहाकों के डोज से भरपूर उनकी फिल्म ‘द ग्रेट इंडियन फैमिली’ कुछ ही दिनों में सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है। मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, फिल्म के इंतजार में बैठे लोगों को इस एंटरटेनमेंट की एक झलक दिखाते हुए मेकर्स ने ट्रेलर रिलीज कर दिया है।
मीडिया की माने तो, विजय कृष्णा आचार्य द्वारा डायरेक्ट की गई फिल्म ‘द ग्रेट इंडियन फैमिली’ बॉलीवुड की अगली कॉमेडी फिल्म है। मूवी में विक्की ने लोकल सिंगर भजन कुमार का रोल प्ले किया है। ट्रेलर की शुरुआत विक्की कौशल से होती है, जो अपना इंट्रोडक्शन देते हुए बताते हैं कि वो बलरामपुर के राजा हैं। फिल्म की कहानी इसी जगह के बैकड्रॉप पर बनी है। भजन कुमार बने विक्की को गाना गाने का शौक है और वह इस शौक को छोटे-मोटे इवेंट्स से जिंदा भी रखते हैं, लेकिन अपनी अजीबो-गरीब फैमिली से बहुत परेशान हैं। परिवार पूजा-पाठ वगैरह करवाता है। वे लोग भजन का भी आयोजन करते हैं, जिनमें अधिकत भजन कुमार यानी कि विक्की कौशल ही गाना गाते हैं। वह मस्त मौला आदमी है, जो अपनी जिंदगी को खुली किताब की तरह जीता है। कॉमेडी से भरपूर इस ट्रेलर में दिखाया गया है कि पंडित बने विक्की की मुलाकात एक जब लेडी लव मानुषी से होती है, तो उसकी चाहतें और बदल जाती है। फिल्म 22 सितंबर को रिलीज हो रही है।
Image source: manushi_chhillar
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें



