फिल्म ‘द मेहता बॉयज’ का ट्रेलर हुआ रिलीज, पिता-पुत्र के रिश्ते पर आधारित है फिल्म

0
27
फिल्म 'द मेहता बॉयज' का ट्रेलर हुआ रिलीज, पिता-पुत्र के रिश्ते पर आधारित है फिल्म

मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, बोमन ईरानी आज किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं। अभिनेता हिंदी फिल्म इंडस्ट्री को कई यादगार किरदार दिए हैं। अपने काम से उन्होंने दर्शकों के दिलों में खास जगह बनाई है। पिछले दिनों द मेहता बॉयज के ऐलान के बाद फैंस काफी एक्साइटेड हो गए थे। अब फिल्म का ट्रेलर जारी कर दिया। द मेहता बॉयज का ट्रेलर दिल को छू लेने वाला है। फिल्म की कहानी आपको एक पिता और पुत्र के बीच उलझी पहेलियों को दिखाने और समझाने दोनों की कोशिश करती है।

मीडिया से प्राप्त जानकारी के अनुसार, ट्रेलर की फिल्म के लेखक, एक्टर, निर्देशक और निर्माता बोमन ईरानी से होती है जहां वो अपने बेटे के घर पर रहने पहुंचते हैं। अपने ब्रीफकेस को खींचते हुए अपने बेटे से मदद न लेने से लेकर गद्दे पर सोने तक। ट्रेलर में आपको कई हल्की-फुल्की नोक-झोंक देखने को मिलने वाली है जो शायद आज के समय में ज्यादातर बाप और बेटे के रिश्तों में मौजूद हैं। कहानी में एक वक्त ऐसा आता है जब दोनों ही एक दूसरे को समझने की कोशिश करना छोड़ देते हैं। यह फिल्म बाप-बेटे की वो कहानी है, जो एक-दूसरे की परवाह तो करते हैं लेकिन कुछ गलतफहमियों के कारण कारण एक-दूसरे से दूर हो गए हैं। फिल्म पर बात करते हुए  निर्देशक और निर्माता बोमन ईरानी ने बताया था कि वो इस फिल्म के जरिए अपनी पर्सनल जर्नी दिखाने वाले हैं। उनका कहना है कि पिता-पुत्र का रिश्ता सबसे कठिन और भावनात्मक संबंधों में से एक होता है। अभिनेता ने कहा कि यह कहानी उनके साथ सालों से रही है और वह इसे दुनिया भर के दर्शकों के साथ शेयर करने को लेकर काफी एक्साइटेड हैं। वहीं बेटे के रोल में नजर आ रहे अविनाश तिवारी ने अपने किरदार को काफी मुश्किल बताया। एक्टर का कहना है कि उनके लिए ये किरदार निभाना काफी मुश्किल था। फिल्म में श्रेया चौधरी ज़ारा की भूमिका निभा रही हैं, जो अमय की गर्लफ्रेंड है। उनका किरदार एक स्वतंत्र और आत्मनिर्भर महिला का है, जो अमय को अपने पिता के साथ अपने मतभेदों का सामना करने के लिए प्रेरित करती है। बात करें इसकी रिलीज डेट की तो ये  7 फरवरी से प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम होने वाली है। अविनाश और बोमन के अलावा मूवी में श्रेया चौधरी और पूजा सरूप मुख्य भूमिकाओं में नजर आने वाले हैं।

#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi

Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here