बॉलीवुड अभिनेत्री फातिमा सना शेख पिछले कुछ वक्त से अपनी आगामी फिल्म ‘धक धक’ को लेकर चर्चा में हैं। मीडिया की माने तो, उनके साथ फिल्म में रत्ना पाठक शाह, दीया मीर्जाऔर संजना सांघी जैसी अभिनेत्रियां भी मुख्य भूमिकाओं में नजर आने वाली हैं। मेकर्स ने अब ‘धक धक’ का ट्रेलर रिजील कर दिया है, जो कॉमेडी के जरिए एक संदेश देता है। फिल्म की कहानी 4 ऐसी सामान्य महिलाओं पर आधारित है, जो अपने सपनों को पूरा करने के लिए एक साथ दुनिया की सबसे असाधारण यात्रा पर निकलती हैं। फिल्म ‘धक धक’ 13 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार, फिल्म ‘धक धक’ का निर्देशन तरुण डुडेजा द्वारा किया जा रहा है तो वहीं फिल्म की कहानी पारिजात जोशी ने लिखी है। तापसी पन्नू की आउटसाइडर्स फिल्म्स और वायाकॉम 18 स्टूडियोज ने BLM पिक्चर्स के साथ मिलकर ‘धक धक’ का निर्माण किया है। फातिमा ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम पर फिल्म का ट्रेलर साझा किया है। इसके कैप्शन में उन्होंने लिखा, कभी-कभी, अपने सपनों को जीने के लिए आपको बस एक मौका लेने की ज़रूरत होती है। यहां खारदुंग ला के लिए हमारा महाकाव्य #धकधक ट्रेलर अभी उपलब्ध है। 13 अक्टूबर को सिनेमाघरों में

Image source: fatimasanashaikh
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें



