फिल्म ‘धूम’ के निर्देशक संजय गढ़वी का निधन हो गया है। उन्होंने आज 57 साल की उम्र में संजय गढ़वी ने दुनिया को अलविदा कह दिया। सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार, सुबह लोखंडवाला बैकरोड में जब वह सैर करने के लिए जा रहे थे, तभी अचानक से उनके सीने में दर्द उठा और वह पसीने से भीग गए। इसके बाद आनन-फानन में संजय गढ़वी को नजदीकी सबसे बड़े कोकिलाबेन अंबानी अस्पताल ले जाया गया, जहां पर डॉक्टरों ने संजय गढ़वी को मृत घोषित कर दिया।
मीडिया की माने तो, संजय गढ़वी ने कई हिट फिल्मों का निर्देशन किया है। ‘धूम’ फ्रेंचाइजी की ‘धूम’ और ‘धूम 2’ दोनों ही उन्होंने डायरेक्ट की। इसके अलावा उन्होंने ‘मेरे यार की शादी है’, ‘तेरे लिए’, ‘किडनैप’, ‘ऑपरेशन’, ‘अजब गजब लव’ और ‘ऑपरेशन परिंदे’ जैसी फिल्में डायरेक्ट की थीं। ‘ऑपरेशन परिंदे’ से संजय ने डिजिटल डेब्यू किया था। उनकी ये फिल्म जी 5 पर रिलीज की गई थी।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें