फिल्म ‘फाइटर’ भारतीय सिनेमा की बहुप्रतीक्षित फिल्मों में से एक है। दर्शक बेसब्री से इस एक्शन फिल्म का इंतजार कर रहे हैं। इस फिल्म के जरिए ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण ने पहली बार साथ काम किया है। मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, अब ‘फाइटर’ का पहला गाना ‘शेर खुल गए’ जारी कर दिया गया है, जिसमें दीपिका और ऋतिक की जबरदस्त केमिस्ट्री देखने को मिल रही है। ‘शेर खुल गए’ में दोनों जबरदस्त डांस करते नजर आ रहे है। ‘शेर खुल गए’ को विशाल और शेखर ने लिखा है। इस गाने को बेनी दयाल और शिल्पा राव ने आवाज दी है।
मीडिया की माने तो, ऋतिक रोशन ने अपने आधिकारिक एक्स हैंडल पर गाना साझा करते हुए लिखा, ‘हमारे बिना पार्टी शुरू कर रहे हैं? सिद्धार्थ आनंद ‘फाइटर’ का निर्देशन कर रहे है। ‘फाइटर ‘अगले साल 25 जनवरी को सिनेमाघरों में दस्तक देने के लिए तैयार है।
Starting the party without us? You have to be JOKING! #SherKhulGaye OUT NOW. Full Song on YouTube. https://t.co/QRt5ANnUrP#Fighter #FighterOn25thJan pic.twitter.com/7PJMluLeiV
— Hrithik Roshan (@iHrithik) December 15, 2023
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें