फिल्‍म ‘फाइटर’ के ट्रेलर की रिलीज डेट से उर्ठा पर्दा, जानिए किस दिन ट्रेलर आएगा सामने

0
97
Source: @Hrithik
Source: @Hrithik

फिल्म ‘फाइटर’ भारतीय सिनेमा की बहुप्रतीक्षित फिल्मों में से एक है। दर्शक बेसब्री से इस एक्शन फिल्म का इंतजार कर रहे हैं। इस फिल्म के जरिए ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण ने पहली बार साथ काम किया है। मेकर्स फिल्म का टीजर और तीन गाने भी रिलीज कर चुके हैं। सूत्रों से प्राप्‍त जानकारी के अनुसार, वहीं मेकर्स ने अब ‘फाइटर’ के ट्रेलर की रिलीज डेट से पर्दा उठा दिया है। बता दें कि, ‘फाइटर’ का ट्रेलर सोमवार 15 जनवरी को रिलीज किया जाएगा।

‘फाइटर’ का ट्रेलर सोमवार 15 जनवरी को एक अनूठी प्रचार रणनीति के तहत लॉन्च किया जाएगा। ट्रेलर भारत के सिनेमाघरों में प्रदर्शित किया जाएगा। यह आईमैक्स स्क्रीन के साथ-साथ चुनिंदा पीवीआर और आईनॉक्स सिनेमाघरों पर भी उपलब्ध होगा। ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण अभिनीत ‘फाइटर’ का ट्रेलर 3 मिनट, 23 सेकेंड लंबा होगा। हर कोई इस बहुप्रतीक्षित फिल्म का ट्रेलर देखने के लिए काफी ज्यादा उत्सुक है।

मीडिया की माने तो, अभिनेता ऋतिक रोशन ने अपने आधिकारिक एक्स हैंडल पर इसकी जानकारी साझा की। उन्होंने इसके कैप्शन में लिखा, गिराने को तैयार #फाइटरट्रेलर 15 जनवरी, दोपहर 12:00 बजे IST। #फाइटर फॉरएवर #फाइटरऑन25जनवरी दुनिया भर में रिलीज हो रही है। IMAX 3D में बड़ी स्क्रीन पर अनुभव। इस फिल्म का निर्देशन सिद्धार्थ आनंद ने किया है, जो इससे पहले ‘वॉर’ और ‘पठान’ जैसी सफल एक्शन फिल्में दर्शकों के बीच पेश कर चुके हैं। इसमें अनिल कपूर और करण सिंह ग्रोवर भी अहम भूमिकाओं हैं। ‘फाइटर ’25 जनवरी को सिनेमाघरों में दस्तक देने के लिए तैयार है।

#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi

Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here