अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ अभिनीत फिल्म ‘बड़े मियां छोटे मियां’ का दर्शकों को बेसब्री से इंतजार है। यह इस साल की बहुप्रतीक्षित फिल्मों में शामिल है। 24 जनवरी को फिल्म का टीजर रिलीज हुआ था, जिसमें अक्षय और टाइगर जबरदस्त एक्शन करते नजर आए थे। मीडिया की माने तो, अब ‘बड़े मियां छोटे मियां’ का दूसरा गाना मस्त मलंग झूम कल जारी होगा, वहीं मेकर्स ने गाने का टीजर आज जारी कर दिया है।
जानकारी के अनुसार, अक्षय ने अपने आधिकारिक एक्स हैंडल पर ‘बड़े मियां छोटे मियां’ का दूसरा गाने के टीजर साझा करते हुए लिखा, आपने कार्रवाई देखी है आपने ब्रोमांस देखा है अब हमें झूमते हुए देखो!#MastMalangJhoom का टीज़र अभी जारी: https://youtu.be/d26mnrZ9Ljk गाना कल रिलीज़ होगा। ‘सुल्तान’ और ‘भारत’ के बाद यह फिल्म अली अब्बास जफर की तीसरी ईद रिलीज वाली है। फिल्म में अक्षय-टाइगर के अलावा सोनाक्षी सिन्हा, मानुषी छिल्लर और पृथ्वीराज सुकुमारन भी अहम भूमिकाओं में नजर आएंगे।फिल्म का बजट 300 करोड़ रुपये बताया जा रहा है।
You've seen the action 🔥
You've seen the bromance 🤜🤛
Now watch us Jhoom!🕺🕺#MastMalangJhoom teaser out now: https://t.co/AHoFIQyoANSong Out Tomorrow.#BadeMiyanChoteMiyan #BadeMiyanChoteMiyanOnEid2024 pic.twitter.com/vAvzYCEMOR
— Akshay Kumar (@akshaykumar) February 27, 2024
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें