अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ की फिल्म ‘बड़े मियां छोटे मियां’ इस साल की बहुप्रतीक्षित फिल्मों की सूची में शामिल है। आजकल दोनों सितारे फिल्म के प्रचार में व्यस्त है। बीते कुछ दिनों से लगातार फिल्म के पोस्टर ने प्रंशसकों के उत्साह को बढ़ाया हुआ है। जानकारी के अनुसार, वहीं अब फिल्म का दमदार टीजर सामने आ गया है, जिसमें अक्षय और टाइगर जबरदस्त एक्शन करते नजर आ रहे हैं। यह फिल्म एक्शन से लबरेज होगी, जिसकी झलक ट्रेलर में साफ दिख रही है।
अक्षय और टाइगर की फिल्म ‘बड़े मियां छोटे मियां’ ईद के खास मौके पर यानी 10 अप्रैल को सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है। मीडिया की माने तो, अली अब्बास जफर ने इस फिल्म का निर्देशन किया है और ‘सुल्तान’ और ‘भारत’ के बाद यह फिल्म उनकी तीसरी ईद रिलीज वाली है। मानुषी छिल्लर, सोनाक्षी सिन्हा और अलाया एफ जैसी अभिनेत्रियां भी इस फिल्म का अहम हिस्सा हैं। पृथ्वीराज सुकुमारन भी फिल्म में अपनी अदाकारी का तड़का लगाते हुए नजर आएंगे।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें