अभिनेता सिद्धार्थ मल्होत्रा इन दिनों अपनी आगामी फिल्म ‘योद्धा’ को लेकर चर्चा में हैं, जिसके निर्देशन की कमान सागर अम्ब्रे और पुष्कर ओझा ने संभाली है। इस फिल्म में सिद्धार्थ की जोड़ी अभिनेत्री राशि खन्ना के साथ बनी है, जिसे पहली बार देखा जाएगा। जानकारी के मुताबिक, अब निर्माताओं ने ‘योद्धा’ का तीसरा गाना ‘तिरंगा’ जारी कर दिया है, जिसे गाने को बी प्राक ने अपनी आवाज दी है और इसे कंपोज तनिष्क बागची ने किया है। वहीं, मनोज मुंतशिर शुक्ला ने इसके लिरिक्स लिखे हैं।
बता दें कि, ‘तिरंगा’ गाना राष्ट्र के प्रति अटूट प्रेम और समर्पण को दर्शाता है। फैंस को ये सॉन्ग काफी पसंद आ रहा है। दोनों की जोड़ी पर दर्शकों खूब प्यार लुटा रहे हैं। ‘योद्धा’ आगामी 15 मार्च को सिनेमाघरों में दस्तक देने के लिए तैयार है। इस फिल्म में दिशा पाटनी भी अहम भूमिकाओं में नजर आएंगी। यह धर्मा प्रोडक्शंस की पहली एरियल एक्शन फ्रैंचाइजी है। करण जौहर इस फिल्म के निर्माता हैं। इस फिल्म की कहानी प्लेन क्रैश से जुड़ी है।
In every verse of #Tiranga, we find the spirit of our nation's soul!🇮🇳
Song out now – https://t.co/waFepOLAIe#Yodha in cinemas this Friday!👊🏻#KaranJohar @apoorvamehta18 #ShashankKhaitan @SidMalhotra #RaashiiKhanna @DishPatani #SagarAmbre #PushkarOjha @tanishkbagchi…— Dharma Productions (@DharmaMovies) March 11, 2024
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें