इन दिनों रणवीर सिंह और आलिया भट्ट अपनी आगामी फिल्म ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ को लेकर चर्चा में हैं। इस फिल्म का दर्शकों को बेसब्री से इंतजार है। मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, इस फिल्म को लेकर फैंस के लिए खास अपडेट है। कल फिल्म का पहला गाना ‘तुम क्या मिले’ रिलीज होगा। इस बात की जानकारी धर्मा प्रोडक्शंस के ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट से इस रोमांटिक ट्रैक की झलक शेयर कर दी गई है। शेयर किए गए टीजर में रणवीर सिंह और आलिया भट्ट रोमांटिक लुक में नजर आ रहे हैं। मीडिया में आई खबर के अनुसार, ‘तुम क्या मिले’ गाने को प्रीतम ने कंपोज किया है। वहीं अमिताभ भट्टाचार्य ने इसे लिखा है और अरिजीत सिंह ने इसे अपनी सुरीली आवाज दी है।
इस रोमांटिक ट्रैक की झलक शेयर करते हुए धर्मा प्रोडक्शंस ने कैप्शन में लिखा, “हमने आपकी सुन ली, ये ड्रीम लव सॉन्ग आप सुनते ही गुनगुनाने लगेंगे और ये गाना आपको पूरी तरह से एक नए युग में ले जाएगा। ड्रीम टीम के साथ प्यार में पड़ने के लिए आप तैयार हो जाइए। ‘तुम क्या मिले’ गाना कल आउट हो रहा है।”
We heard you!
The dreamy love song that’s got everyone crooning is about to completely serenade you into the new era! Get ready for the dream team to make you fall in love!🫶🏼
#TumKyaMile song – OUT TOMORROW!#RockyAurRaniKiiPremKahaani #RRKPK pic.twitter.com/Hx3UyXAWEv— Dharma Productions (@DharmaMovies) June 27, 2023
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi #AliaBhatt #RanveerSingh #TumKyaMile #TumKyaMileSong #RockyAurRaniKiiPremKahaani #RRKPK #Bollywood #India
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें