मिखिल मुसले के निर्देशन में बनी फिल्म ‘सजिनी शिंदे का वायरल वीडियो’ को इसी साल 27 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज किया गया था। इसमें राधिका मदान मुख्य भूमिका में हैं। अब ‘सजिनी शिंदे का वायरल वीडियो’ OTT प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर दस्तक दे चुकी है। जो दर्शक इस फिल्म को सिनेमाघरों में नहीं देख पाए, वह अब इसे OTT पर देख सकते हैं। मीडिया की माने तो, ‘सजिनी शिंदे का वायरल वीडियो’ में निमरत कौर और भाग्यश्री जैसी अभिनेत्रियां भी मुख्य भूमिकाओं में हैं। सुबोध भावे, सोहम मजूमदार, चिन्मय मांडेकर, श्रुति व्यास, सुमित व्यास, स्नेहा रायकर, आशुतोष गायकवाड़ और रश्मी अगड़ेकर जैसे सितारे भी इस फिल्म का हिस्सा हैं।
जानकारी के अनसार, निम्रत कौर और राधिका मदान स्टारर ‘सजनी शिंदे का वायरल वीडियो’ थिएटर रिलीज के लगभग दो महीने बाद आखिरकार ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज हो गई है। स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स ने फिल्म की ओटीटी रिलीज के बारे में प्रशंसकों और फॉलोअर्स को अपडेट करने के लिए अपने एक्स हैंडल पर जानकारी शेयर की है। नेटफ्लिक्स ने फिल्म का एक पोस्टर शेयर करते हुए लिखा, ‘एक वायरल वीडियो। कई सवाल। सजनी शिंदे का कहीं पता नहीं है… क्या जो नजर आता है उससे कहीं ज्यादा कुछ है? रोमांचकारी फिल्म देखें, #SajiniShindeKaViralVideo स्ट्रीमिंग केवल नेटफ्लिक्स पर!’
One viral video. Many questions. Sajini Shinde is nowhere to be found. Is there more than what meets the eye?
Watch the thrilling movie, #SajiniShindeKaViralVideo streaming only on Netflix! pic.twitter.com/wDmo2OMFuz— Netflix India (@NetflixIndia) December 22, 2023
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें