बॉलीवुड अभिनेता विक्रांत मैसी पिछले कुछ वक्त से अपनी आगामी फिल्म ‘12th फेल’ को लेकर चर्चा में हैं। मीडिया की माने तो, फिल्म ‘12th फेल’ का पहला गाना ‘बोलो ना’ रिलीज हो गया है। इस गाने में विक्रांत अभिनेत्री मेधा शंकर के साथ इश्क फरमाते नजर आ रहे हैं। ‘बोलो ना’ गाने के बोल स्वानंद किरकिरे ने लिखे हैं तो वहीं इस गाने को श्रेया घोषाल और शान ने मिलकर गाया है। यह फिल्म अनुराग पाठक के इसी नाम से आए लोकप्रिय उपन्यास पर आधारित है। सच्ची घटनाओं से प्रेरित यह उपन्यास IPS अधिकारी मनोज कुमार शर्मा की कहानी बताता है।
सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार, ‘12th फेल’ का डायरेक्शन विधु विनोद चोपड़ा ने किया है। ‘12th फेल’ उन लोगों को इंस्पायर करती है, जिन्हें लगता है कि वह फेल होंगे। ‘12th फेल’ को रियल लोकेशन पर रियल छात्रों के बीच शूट किया गया है। फिल्म ‘12th फेल’ 27 अक्टूबर को हिंदी समेत तमिल, तेलुगु और मलयालम भाषाओं में सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
Image source: social media
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें



